Site icon Careerwill App

Daily Current Affairs 18 November 2022: देखें 18 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

 Current Affair 17 November 2022

1. निम्नलिखित में से किस समूह ने अगले वैश्विक महामारी से निपटने के लिए 1.4 बिलियन डॉलर का फंड लॉन्च किया है?

(a) सीओपी27 (b) जी-20

(c) क्वाड (d) आसियान

Ans. (b) जी-20

2. Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2022 से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) नेहा अग्रवाल (b) शरथ कमल अचंता

(c) सौम्यजीत घोष (d) मनिका बत्र

Ans. (b) शरथ कमल अचंता

3. किस Formula One racing driver  ने Brazilian Formula 1 Grand Prix 2022 जीता है?

(a) लुईस हैमिल्टन (b) कार्लाेस सैन्जो

(c) मैक्स वर्स्टापेन (d) जॉर्ज रसेल

Ans. (d) जॉर्ज रसेल

4. पूर्वी Timor निम्नलिखित में से किस समूह का 11वां सदस्य बन गया है?

(a) आसियान (b) सौर गठबंधन

(c) सहयोग संगठन (d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a) आसियान

5. जलवायु आपदाओं से पीड़ित देशों को वित्त पोषण प्रदान करने के लिए G7 के ‘Global Shield’ पहल से धन प्राप्त करने वाला पहला देश कौन-सा देश होगा?

(a) पाकिस्तान (b) घाना

(c) बांग्लादेश (d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d) उपर्युक्त सभी

6. संदिग्ध Doping के लिए किस Athletes  पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया है?

(a) केनेथ किप्रॉप रेनजू (b) डेम केली होम्स

(c) एमिल जातोपेक (d) एलुइड किपचोगे

Ans. (a) केनेथ किप्रॉप रेनजू

7. अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(a) 14 नवंबर (b) 15 नवंबर

(c) 16 नवंबर (d) 17 नवंबर

Ans. (c) 16 नवंबर

8. IOA Athletes आयोग के सदस्य के रूप में किसे चुना गया है?

(a) गगन नारंग, मैरी कॉम (b) पीवी सिंधु, मीराबाई चानू

(c) a और b (d) सानिया मिर्जा, पीवी सिंधु

Ans. (c) a और b

9. किस देश ने मिस्र में COP27 में Sweden के साथ LeadIT  शिखर सम्मेलन की मेजबानी की?

(a) नॉर्वे (b) डेनमार्क

(c) भारत (d) फिनलैंड

Ans. (c) भारत

10. Navi Technologies Limited  के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) विराट कोहली (b) रोहित शर्मा

(c) सूर्य कुमार सेन (d) एमएस धोनी

Ans. (d) एमएस धोनी

11. हाल ही में कौन सी कंपनी स्टॉक मूल्य  में $1 Trillion का नुकसान करने वाली पहली कंपनी बन गई है?

(a) वॉल-मार्ट (b) अमेजन

(c) फ्लिपकार्ट (d) जियो मार्ट 

Ans. (b) अमेजन

12. किस वैश्विक समूह ने ‘Global Shield’ बीमा पहल की घोषणा की है?

(a) जी-7 और वी20 (b) क्वाड

(c) यूएनईपी (d) जी-20 और वी20

Ans. (a) जी-7 और वी20

13. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) के अनुसार, जलवायु शमन में कौन-सा देश सबसे आगे है?

(a) नॉर्वे (b) जर्मनी

(c) स्वीडन (d) डेनमार्क

Ans. (d) डेनमार्क

14. किस कंपनी के भारत प्रमुख Abhijit Bose ने इस्तीफा दिया?

(a) व्हाट्सएप (b) एप्पल

(c) अमेजन (d) ट्विटर

Ans. (a) व्हाट्सएप

15. RBI के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में किसे नामित किया गया है?

(a) विवेक जोशी (b) शक्ति कांत दास

(c) संजय मल्होत्रा (d) दीपक मिश्रा

Ans. (a) विवेक जोशी

Exit mobile version